एक और हवा
एक और दफा

चाहतों का ये बढ़ता सिलसिला
सौगातों का सिमटता फासला
कुछ नया सा, मेरा
कुछ नया सा, तुम्हारा

एक और हवा
एक और दफा

बारिश का ये है बुलावा
कोई साजिश नया रचाया
कुछ भीगा सा, तन मेरा
कुछ भीगा सा, तुम्हारा

एक और हवा
एक और दफा

पकड़ा सांसों ने यूँ रफ्तार
किया धड़कनों को फिर से लाचार
कुछ घबराया सा, मन मेरा
कुछ घबराया सा, तुम्हारा

एक और हवा
एक और दफा

तुमने सितारों से इशारा माँगा
हमने टूटी किस्मत से बिदा चाहा
कोई दुआ बनके, मेरा
कोई दुआ, तुम्हारा

एक और हवा
एक और दफा

डरे अगर, जमाने की तान से
झुके अगर, रिवाजों की टकरार से
थोड़ा हौसला, तुम मेरा लेना
थोड़ा मै, तुम्हारा

एक और हवा
एक और दफा

एक दुसरे का हैं हमें सहारा
जज़्ब-ए-एहसास से बांधा है ये धागा
कदम तेरे नहीं लडख़ड़ाना
हर आफत के लिए तैयार रहना
हिम्मतों का है यहाँ, बड़ा सा एक ढेर
बाजुएं बेचैन है मेरी, अब न करो देर

कुछ तुम्हारा जरूर, है अब मेरा
कुछ मेरा, जरूर तुम्हारा

एक और हवा
एक और दफा